News

...
शिवडेल स्कूल, जगजीतपुर मे त्रिदिवसीय स्काउट एवं गाइड के शिविर का शुभारम्भ
08 मई 2023 हरिद्वार | आज शिवडेल स्कूल, जगजीतपुर के प्रांगण मे हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के त्रिदिवसीय शिविर का शुभारम्भ स्कूल के संस्थापक स्वामी शरदपुरी जी के कर कमलो से हुआ | स्वामी शरदपुरी जी ने स्काउट एवं गाइड का जीवन मे महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे बच्चो मे अनुशासन की भावना का विकास होता है तथा बच्चे प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन आदि गतिविधिया सीखकर आवश्यकता पड़ने पर समाज में अपना योगदान दे सकते है | स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अरविन्द कुमार बंसल ने स्काउट एवं गाइड की विभिन्न गतिविधियों मे भाग लेने हेतू बच्चो का उत्साहवर्धन किया | बच्चो ने आज के सत्र में प्राथमिक सहायता, आपदा प्रबंधन, साहसी क्रियाकलाप, मिनार बनाना आदि को उत्साहपूर्वक सीखा | इस अवसर पर स्कूल के कोर्डिनेटर श्री विपिन मलिक, अन्य अध्यापकगण श्रीमति नरेश कुमारी, श्री अंकित सरोहा, श्री शुभम, श्री विनीत मिश्रा आदि उपस्थित रहे |